गुवाहाटी, 24 मई . कभी केंद्र सरकार द्वारा उपेक्षा और सौतेले व्यवहार का शिकार रहा असम और पूरा पूर्वोत्तर, अब प्रगति की एक नई राह पर अग्रसर हो चुका है. एक समय था जब पूर्वोत्तर के साथ भेदभाव इस क्षेत्र की सबसे बड़ी राजनीतिक चिंता हुआ करता था. दशकों तक अलगाव और शोषण के खिलाफ यहां कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने संघर्ष किया. 1979 से 1985 के बीच चला असम आंदोलन, जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र आंदोलन माना जाता है, इसी अन्याय के विरुद्ध खड़ा हुआ था.
असम प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता लख्य कोंवर ने आज एक बयान जारी कर कहा कि वर्षों तक पूर्वोत्तर में कई उग्रवादी संगठन केंद्र की केंद्रीकृत नीतियों के विरोध में हथियारबंद संघर्ष करते रहे. इन संघर्षों में लाखों लोगों की जानें गई, हजारों परिवार उजड़ गए और आम जनजीवन भय के साए में जीने को मजबूर हुआ. परंतु, भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के प्रयासों ने असम और समूचे पूर्वोत्तर को राहत और स्थायित्व की दिशा में आगे बढ़ाया.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी रणनीतियों ने क्षेत्र की दशा-दिशा दोनों बदल दी. जो पूर्वोत्तर कभी हिंसा और अलगाव के लिए जाना जाता था, वह आज देश के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक बन चुका है. अब यहां बंदूकों की आवाज नहीं, विकास की गूंज सुनाई देती है.
असम भाजपा द्वारा जारी बयान में बताया गया कि पिछले 11 वर्षों की दूरदर्शी शासन नीति के कारण पूर्वोत्तर अब नए भारत का विकास प्रतीक बनकर उभरा है. भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता लख्य कोंवर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बीते एक दशक में पूर्वोत्तर को निवेश का नया केंद्र बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘पूर्वोत्तर को दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों में भारत की भागीदारी का प्रवेश द्वार’ बनाने का सपना साकार हो रहा है. इसी कड़ी में गुवाहाटी में आयोजित एडवांटेज असम की सफलता के बाद अब नई दिल्ली में ‘राइज़िंग नॉर्थ ईस्ट समिट’ का आयोजन किया गया.
यह नवाचार आधारित समिट पूर्वोत्तर में विकास की नई लहर लाने का माध्यम बन रही है और इससे निवेश के कई नए द्वार खुले हैं. दो दिवसीय निवेश सम्मेलन के दौरान कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और संस्थानों ने नए निवेश समझौते किए हैं.
प्रवक्ता लख्य कोंवर ने बयान के माध्यम से असम की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार को पूर्वोत्तर की विकास यात्रा को नई दिशा देने के लिए आभार प्रकट किया.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए