नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जनपद में खाद्य सामग्री में मिलावट की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि जिलेभर में विशेष जांच अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के समय मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों को बाजारों, मिठाई की दुकानों, डेयरी उत्पाद इकाइयों और थोक विक्रेताओं की विशेष रूप से दूध, दही, पनीर, खोया एवं अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच करने और नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजने के निर्देश दिये हैं.
एकजिलाधिकारी ने अधिकारियों से बाहरी क्षेत्रों से आने वाले खाद्य उत्पादों की जांच के लिए जिले की सीमाओं पर भी टीमों से सक्रिय रहने और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सतर्कता बढ़ाने व उपभोक्ताओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति मिलावटी वस्तुओं की खरीद से नुकसान न झेले.
नवागत जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त से की शिष्टाचार भेंट
नैनीताल. नवागत जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बुधवार को कुमाऊं आयुक्त व सचिव Chief Minister दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान जिले की विकास योजनाओं, पर्यटन, आपदा प्रबंधन तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई. कुमाऊं आयुक्त ने जिलाधिकारी को जनहित के कार्यों की गति तेज करने और शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए. इस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जनपद में प्रशासन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेगा.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
गोरी नागोरी का नया गाना 'कमरबंद' रिलीज, डांस से फिर मचाया धमाल
गर्भावस्था के दौरान प्रदूषण के संपर्क में आने से नवजात शिशुओं के दिमाग के विकास पर पड़ सकता है असर: शोध
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब` एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
अक्षय सिंह ने थामा जदयू का दामन, एएसपी पर 18 लाख रुपए मांगने का लगाया आरोप
विलेन जैसे काम..नाम पड़ा 'रोलेक्स', अब रस्सियों से बंध लड़खड़ाते कदम से हुआ कैद, देखें वीडियो