पानीपत, 20 अप्रैल . विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव मतलौडा की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट के कार्य का रविवार शुभारंभ किया.
इस अवसर पर कृष्ण लाल पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की फिरनी पर 16 लाख 50 हजार रुपये की लागत से 75 स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं. इस फिरनी की कुल लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है, जिस पर प्रत्येक 50 मीटर की दूरी पर 90 वॉट क्षमता वाली एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. इस व्यवस्था से गांववासियों को रात के समय सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा गांव की समग्र सुंदरता में भी वृद्धि होगी.
मंत्री ने बताया कि ग्राम मतलौडा के बस स्टैंड पर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगभग 4 लाख रुपये की लागत से दो शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा. यह सुविधा विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी गांवों की फिरनियों को पक्का करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, और अब सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक पक्की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी हो.
प्रत्येक फिरनी पर लाइट लगाने का कार्य भी चरणबद्ध तरीके से जारी है. प्रथम चरण में प्रदेश के 2024 गांवों की फिरनीयों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है.
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों तथा ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
क्या आप बैंक से ऋण ले रहे हैं? ये 5 गलतियां आपका Cibil Score खराब कर सकती
क्या शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या ट्रम्प टैरिफ का तनाव जारी रहेगा? अगले सप्ताह शेयर बाज़ार कैसा रहेगा?
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…