पानीपत, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत के गांव शाहपुर गन्नौर रोड पर बदमाशों ने एक पिकअप चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया .
बदमाशों ने खुद को बजरंग दल का नेता बताकर चालक की गाड़ी रुकवाई और उससे 7000 नकद और मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चालक Punjab के अबोहर निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पिकअप गाड़ी को लेकर अबोहर से पट्टीकल्याणा, पानीपत जा रहा था. Saturday रात करीब 2 बजे जब वह गांव शाहपुर के पास गन्नौर रोड पर पहुंचा तभी पीछे से आई एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया.
कार से 5-6 युवक उतरे और खुद को बजरंग दल का नेता बताते हुए पिकअप की तलाशी लेने लगे तो अनिल कुमार ने पहले इसका विरोध किया, लेकिन रात का समय और युवकों की संख्या देखकर वह डर गया.
युवकों ने तलाशी के बहाने अनिल कुमार की जेब में रखे सात हजार रुपए नकद निकल लिए साथ ही मोबाइल फोन छीन लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए
पुलिस ने अनिल कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश में टीमों को लगा दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

अभी अभीः देश में आया भूकंप का तेज झटकाः जानें कहां कितना असर!

सिर्फ पाचन ही नहीं, इन समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है इसबगोल

दिल्ली में नौकरी करने वाले इंजीनियर की हत्या, कार गायब, बागपत हाइवे पर डेडबॉडी मिलने से सनसनी

रोहतक में शेफाली वर्मा का भव्य स्वागत: बोलीं- मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी

कटनी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार तालाब में गिरी, भाजपा नेता समेत दो की मौत, दो युवकों ने तैरकर बचाई जान




