• छुट्टी पर गए अधिकारियों को हाजिर होने का आदेश
अहमदाबाद, 07 मई . पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद गुजरात अलर्ट मोड पर है. पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने की स्थिति में सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रशासन को भी सतर्क किया गया है.इसके मद्देनजर गुजरात पुलिस के तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. वहीं जो अधिकारी छुट्टी पर थे, उन्हें डयूटी पर हाजिर होने का आदेश भी जारी किया गया है.
पाकिस्तान के साथ जंग जैसे हालात के बीच गुजरात पुलिस ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए सर्कुलर जारी किया है. इसके अनुसार पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को डयूटी पर हाजिर होने की सूचना जारी की गई है. सभी की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. दूसरी ओर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा को तीन दिन के लिए, भुज, केशोद, कंडला और जामनगर हवाईअड्डा को हाल बंद कर दिया गया है. अहमदाबाद हवाईअड्डा से उड़ान भरने वाली भुज, जामनगर और राजकोट आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है. अहमदाबाद हवाईअड्डा अथॉरिटी ने भी सर्कुलर जारी कर एयर स्पेश प्रतिबंध और कई हवाईअड्डा बंद होने के कारण उड़ानों के परिचालन के प्रभावित होने की जानकारी दी है. यात्रियों को हवाईअड्डा पर जाने से पहले उड़ान की अपडेट जानकारी प्राप्त करने को कहा गया है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
GK Quiz: आम के पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा चारों बैठे हैं, आम गिरेगा तो उसे पहले कौन उठाएगा ˠ
ब्लैकआउट और सायरन के बीच भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के हवाई हमले को किया नाकाम, जवाबी कार्रवाई जारी
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मुकाबला बीच में ही रद्द
डॉक्टर ने रचा इतिहास, महिला के पेट से निकाला 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर
पति-पत्नी के बीच सड़क पर हंगामा: पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा