Next Story
Newszop

वोट बैंक खिसकता देख बौखला गए हैं दिग्विजय सिंह, उन्हें प्रदेश का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण चुभ रहा: डॉ. सनवर पटेल

Send Push

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता व मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्रकार-वार्ता पर दी प्रतिक्रिया

भोपाल, 15 अप्रैल . बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्रकार-वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के अन्य नेता मुस्लिमों में अपना जनाधार खिसकते और वोट बैंक को बिखरते देख बौखला गए हैं. देश और प्रदेश की जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बावजूद कांग्रेस के लोग अभी भी अपना यथार्थ स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं और वे आज भी जाति और धर्म की राजनीति के सहारे अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. उन्हें मध्यप्रदेश का शांति और सौहार्द्र का वातावरण चुभने लगा है, इसलिए वे अपने बयानों से माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

डॉ. सनवर पटेल ने मंगलवार काे अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो वक्फ संशोधन बिल पारित कराया है, उसके बाद वक्फ के नाम जमीनों पर कब्जा कर करोड़ों रुपयों की हेरफेर करने वाला भू-माफिया बेकार हो गया है. अब वक्फ बोर्ड को होने वाली आय का उपयोग गरीब मुस्लिमों के कल्याण के लिए किया जाएगा. यह बात दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं और मुस्लिम समाज में उनकी राजनीति का आधार रहे भू-माफिया के गले नहीं उतर रही है. इसीलिए इस तरह की वातावरण खराब करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं ताकि लोग भ्रमित होकर हिंसा का रास्ता अपनाएं और मुस्लिमों के स्वयंभू नेता बने भू-माफिया अपना औचित्य साबित कर सके. लेकिन इस तरह की बयानबाजी से ये नेता अपनी हताशा ही जाहिर कर रहे हैं.

देश-प्रदेश का वातावरण बिगाड़ना चाहती है कांग्रेस

डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ के मूलमंत्र पर चल रही मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मुस्लिम समाज के पात्र हितग्राहियों को भी मिल रहा है. इससे उनके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आया है और वे देश की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. यही वजह है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के परोक्ष समर्थन से हो रहे दंगों को छोड़कर देश में कहीं भी वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हिंसा की घटनाएं नहीं हुई. जबकि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल इस मुद्दे का इस्तेमाल देश में आग लगाने के लिए करना चाहते थे. उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि भोपाल जैसे शहर में मुस्लिम समाज के लोग उनकी बात न मानते हुए वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में प्रदर्शन भी कर सकते हैं. बहरहाल, अपना अच्छा-बुरा समझने वाले मुस्लिम समाज के रवैये से कांग्रेसियों को निराशा हो रही है. इसीलिए दिग्विजयसिंह जैसे नेता जानबूझकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे समाज का वातावरण खराब हो. डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है और उसके लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता है. प्रदेश में कोई भी व्यक्ति यदि वातावरण बिगाड़ने या कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now