पश्चिमी सिंहभूम, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को अरवाल बैंक्विट हॉल में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीपीओ बहाम टूटी, संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा, संरक्षक दीपेंद्र प्रसाद साव, नितिन प्रकाश, डॉ विजय मूंदड़ा, सचिव बसंत खंडेलवाल और सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संघ की गतिविधियों से अवगत कराया. डॉ विजय मूंदड़ा ने कहा कि चाईबासा में भी जल्द चेन्नई की तर्ज पर उत्कृष्ट शतरंज खिलाड़ी तैयार होंगे. मुख्य अतिथि अनुरंजन किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की बधाई दी.
संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि यह चाईबासा में आयोजित छठी रेटिंग प्रतियोगिता है. पहली प्रतियोगिता में 108 प्रतिभागी थे, जबकि इस बार 345 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मंच संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी ने किया.
बुधवार को दो चक्रों के मुकाबले खेले गए. पहले चक्र की उद्घाटन चाल लक्ष्य अग्रवाल (सीए फाइनल्स में ऑल इंडिया रैंक 14) ने चलकर की, जबकि दूसरे चक्र की चाल का उद्घाटन रोटरी क्लब चाईबासा के अध्यक्ष विकास दौड़राजका ने किया.
दो चक्रों की समाप्ति के बाद दिल्ली के इंटरनेशनल मास्टर आर्यन वार्ष्णेय, बंगाल के शुभायन कुंडू, Bihar के कुमार गौरव सहित करीब 70 खिलाड़ी 2 अंक लेकर शीर्ष पर हैं. प्रमुख मुकाबलों में आर्यन वार्ष्णेय ने राघवेंद्र गुप्ता को, कुमार गौरव ने आकाश विश्वास को, मुखर्जी ने कृष्ण कुंदन को और रोहन विजय शांडिल्य ने अजीत कुमार साहू को पराजित किया.
इस अवसर पर अनिल खिरवाल, पवन खिरवाल, संजय चौबे, शालिनी सराफ, चंचला सराफ, चंदा अग्रवाल, अनिल दौड़राजका, वेदांत अग्रवाल, सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक
You may also like

Nalanda Seat Live: मंत्री श्रवण कुमार और कांग्रेस के कौशलेंद्र के बीच 'कांटे की जंग', पहले चरण के मतदान का अपडेट

3 खिलाड़ी जिनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए था मौका, BCCI ने इग्नोर कर दिया

दमोह पुलिस ने चोरों का गिरोह पकड़ा, छह लाख का माल बरामद, एक नाबालिग भी शामिल

Darbhanga Voting Live: दांव पर नीतीश सरकार के मंत्री संजय सरावगी की किस्मत, दरभंगा का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

आराध्या कोˈ जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒




