जोधपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मथानिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी हो गई। चार दिन पहले ही चोरों की गैंग ने तीन चार मकानों के पीछे के हिस्सें से पत्थर निकाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इस बार फिर ऐसी ही एक घटना हुई है। चोरों ने अबकी बार घर के पीछे लगी जाली से बारी को बाहर निकाला और वारदात को अंजाम दिया है। बाहर से आ रहे जातरूओं की आड़ में चोरों की गैंग सक्रिय होने का भी अंदेशा जताया जाता है।
मथानिया थाना क्षेत्र के गोयरिया बेरा,अगुणा नेडा, सिन्धीयो की ढाणी रोड पर रात को मकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई। रामलाल उर्फ रामदा पुत्र हड़मानाराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 24 जुलाई की रात करीब 11 बजे परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे। 25 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे जब सोकर उठे तो देखा कि घर के सबसे पीछे वाले कमरे के पीछे वाली लोहे की बारी (जाली) टूटी हुई थी। अज्ञात चोर कमरें मे रखे दो बक्सें चुरा कर ले गया, जिसमे करीब 39 ग्राम सोने के आभूषण, डेढ किलो चांदी और 15 लाख की नकदी सहित दस्तावेज थे। चोर घर से सोने की 9 चूडिय़ां, 3 सोने की टॉप्स, 1 सोने की चेन, 2 सोने की अंगुठियां, 4 सोने की नथ, चांदी की करधनी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोड़ी चांदी के कड़े, 10 चांदी के पायजेब, चांदी का हुक्का सेट (600 ग्राम), चांदी के 200 रुपये के सिक्के, चांदी का लोटा और अन्य कीमती सामान ले गए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
अगर जसप्रीत बुमराह टेस्ट से लेते हैं संन्यास, तो ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं उन्हें टीम इंडिया में रिप्लेस
पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हरा वीर मल्लू' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
कान्हा की नगरी से संवरेगा 'गोपाल वन', 2025 में भी विशिष्ट वनों की स्थापना करा रही योगी सरकार
भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है : सचिन सावंत
यूपी : धर्मांतरण के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश, ऑपरेशन 'अस्मिता' चलाकर पीड़िताओं को किया रेस्क्यू