– स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पोरबंदर में राज्यपाल की अध्यक्षता में ‘एट होम’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
गांधीनगर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी जी की जन्मभूमि पोरबंदर में 79वें स्वतंत्रता पर्व के राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में ‘एट होम’ कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ।
राज्यपाल ने सभी को 79वें स्वतंत्रता पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन पूज्य गांधी जी, सरदार वल्लभभाई पटेल और राष्ट्र भक्तों का स्मरण करने का दिन है। पूज्य गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश की भव्य राष्ट्रीय और आध्यात्मिक विरासत को बचाने के जो प्रयास किए थे, यदि आज की पीढ़ी उसका अनुकरण करे, तो भारत चहुंमुखी विकास कर सकेगा। हम सभी को इस विकास यात्रा में सहभागी बनना चाहिए।
जीवन में कर्म की महत्ता के बारे में राज्यपाल ने कहा कि जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी व्यक्ति के कर्म हैं। यदि हम कर्तव्यभावना, ईमानदारी और समर्पण भाव से लोगों के कल्याण के लिए कर्म करते हैं, तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।
राज्यपाल ने सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय और ब्रह्मचर्य के सिद्धातों पर प्रकाश डालते हुए धर्म-अधर्म की सीधी और सरल व्याख्या करते हुए कहा कि, जो टिक जाए वह धर्म है और जो टिक न पाए वह अधर्म है। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि यदि सभी लोग सत्य का आचरण करने लगें, तो लोगों का जीवन सुखमय और आनंदमय हो जाएगा।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों के साथ स्वतंत्रता पर्व की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर प्राकृतिक कृषि हाट का जायजा लेकर कृषिकारों के साथ प्राकृतिक कृषि के संदर्भ में वार्तालाप किया और प्राकृतिक कृषि अपनाने तथा इसे समाज के बीच ले जाने के लिए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई और देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान हर साल अलग-अलग जिलों में ‘एट होम’ कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा स्थापित की थी। इस प्रकार गुजरात ने ‘एट होम’ कार्यक्रम मनाने के लिए भी देश के अन्य राज्यों को एक नई राह दिखाई है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया और राज्य के मंत्री कुंवरजीभाई बावळिया, जिला पंचायत अध्यक्ष परबतभाई परमार, राज्य सभा सांसद रामभाई मोकरिया, विधायक अर्जुनभाई मोढवाडिया, मुख्य सचिव पंकज जोशी, अपर मुख्य सचिव सुनयना तोमर, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, पूर्व मंत्री बाबूभाई बोखीरिया, जिला कलेक्टर एस.डी. धानाणी, जिला विकास अधिकारी बी.बी. चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक भगीरथसिंह जाडेजा सहित समाज के कई गणमान्य और नागरिक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के 32 लाख विद्यार्थियों ने दी दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि
असमय कर नहीं देनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : संजय
देश में अब भी विभाजनकारी शक्तियां सक्रिय, सावधान रहने की जरूरत : बाबूलाल
उज्जैनः स्वदेशी जागरण मंच ने जलाया विदेशी कम्पनियों का पुतला
उज्जैनः महिला तस्कर पकड़ाई, एक किलो से अधिक गांजा जब्त