काठमांडू, 14 अप्रैल . नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) ने पूर्व राजा के खिलाफ एक लाख युवाओं को काठमांडू की सड़कों पर उतारने का फैसला लिया है.
पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप ज्ञवाली ने बताया कि यूएमएल पार्टी की आज पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पूर्व राजा की गतिविधि के विरोध में युवाओं को सड़क पर उतारा जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारा शक्ति प्रदर्शन गणतंत्र को बचाने और राजतंत्र के पक्ष में बढ़ती गतिविधि को रोकने के लिए है. इसके लिए देशभर से युवाओं को 24 अप्रैल को काठमांडू आने का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस दिन नेपाल में लोकतंत्र की पुनर्बहाली हुई थी, उसी दिन यह शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा.
पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र ने 24 अप्रैल, 2006 को ही नेपाल में हुए जनांदोलन के आगे झुकते हुए नेपाल में लोकतंत्र की पुनर्बहाली की घोषणा की थी. अब इसी दिन राज समर्थकों ने भी पहले ही अपने प्रदर्शन की घोषणा की है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई – रेखा गुप्ता
हरिद्वार विश्वविद्यालय के बाहर एबीवीपी का धरना
दूध में मिलाकर पीयें बस यह एक चीज़, होंगे बेहतरीन फायदे और दूर रहेंगी बीमारियां
मुर्शिदाबाद हिंसा पर शुभेंदु अधिकारी का निशाना : इंडी गठबंधन की मजबूरियों के कारण तृणमूल की आलोचना नहीं कर पा रही माकपा
सुलतानपुर: राहुल गांधी के मानहानि मामले में कोर्ट पेश नहीं हुए गवाह, 28 अप्रैल काे अगली सुनवाई