ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एवं वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन का संयुक्त अधिवेशन सम्पन्न
लखनऊ,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian मजदूर संघ से सम्बद्ध Uttar Pradesh ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एवं वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन का प्रथम संयुक्त अधिवेशन निराला नगर स्थित माधव सभागार में संपन्न हुआ. अधिवेशन का शुभारंभ Uttar Pradesh के उप मुख्मंत्री ब्रजेश पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी Uttar Pradesh क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल और Indian मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने दीप जलाकर किया.
इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि Uttar Pradesh ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एवं वर्क्स ऑर्गेनाइजेशन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता विशेष कर किसानों, खेतिहर मजदूरों को उचित बैंकिंग सुविधा देना है, सरकार का भी यही प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा आसानी से सुलभ हो.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Uttar Pradesh के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि ग्रामीण बैंक प्रदेश की अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत है आज हम ग्रामीण बैंकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आधुनिक बैंकिंग सुविधा दे रहे हैं. ग्रामीण बैंक के अधिकारियों और कर्मचारिओं से आग्रह है कि वे गांव के प्रत्येक घर तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाएं. उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा कि देश और प्रदेश की सरकार आपके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार खड़ी है. उद्घाटन सत्र में Indian मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने वर्तमान परिस्थितियों में संगठन के योगदान पर प्रकाश डाला.
अपने संबोधन में अध्यक्ष, Uttar Pradesh ग्रामीण बैंक, यादव सिंह ठाकुर ने कहा कि Uttar Pradesh ग्रामीण बैंक की हमारे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 4500 से ज्यादा शाखाएं हैं जहां 19233 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं. Uttar Pradesh ग्रामीण बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है और व्यवसाय के नजरिए से यह 12वें नंबर पर आता है. हमारा निरंतर प्रयास है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बैंकिंग सुविधा दे सकें.
उपाध्यक्ष, अखिल Indian अधिकारी संगठन ललित सिंह ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा एक राज्य एक ग्रामीण बैंक के समामेलन को राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक के गठन की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.
प्रभारी Indian ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन राजेंद्र शर्मा और सचिव, अखिल Indian अधिकारी संगठन धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह अधिवेशन और Uttar Pradesh ही नहीं बल्कि पूरे देश भर के ग्रामीण बैंक कर्मचारियों की आवाज को सशक्त बनाएगा तथा उनके अधिकारों एवं मांगों के लिए एक संगठित मंच प्रदान करेगा.
इस अवसर पर प्रदेश भर से आए ग्रामीण बैंकों के 800 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
Sarkari Job Alert 2025: 10वीं पास के लिए पंचायत सचिव की नौकरी, यहां निकली 1483 वैकेंसी, 50000 तक महीने की सैलरी
Karnataka Politics Boils Over RSS: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने आरएसएस के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की, दूसरे वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया भारतीय तालिबान
यॉट पर रोमांटिक तस्वीरें — जस्टिन ट्रूडो व कैटी पेरी के रिश्ते की 'कन्फर्मेशन' वाली अफवाहें तेज़
VIDEO: श्री चरणी ने डाली कमाल की बॉल, सदरलैंड की हो गई बत्ती गुल
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से 5 साल में बन जाएगा लाखों का फंड!