Next Story
Newszop

यूपीपीएल ने दोतमा में मनाया 10वां स्थापना दिवस

Send Push

कोकराझार (असम), 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) की प्रमुख क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने आज कोकराझार जिले के दोतमा में अत्यंत उत्साह एवं गरिमापूर्ण समारोह में अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा आम जनता ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार की गई, जिसके पश्चात पार्टी अध्यक्ष एवं बीटीआर के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में बोडो ने यूपीपीएल की 10 वर्षों की यात्रा को संघर्ष, सेवा और समर्पण की कहानी बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक विकास को प्राथमिकता दी है।

इस अवसर पर यूपीपीएल के अन्य वरिष्ठ नेताओं, जिला व मंडल इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भी पार्टी की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने विशेष रूप से बीटीआर में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और युवाओं के सशक्तिकरण में पार्टी की भूमिका को रेखांकित किया।

स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए आने वाले बीटीसी चुनावों में यूपीपीएल को फिर से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

स्थापना दिवस के इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यूपीपीएल जनता के दिलों में गहरी पैठ बना चुकी है और बीटीआर के विकास हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

असम सरकार के मंत्री यूजी ब्रह्म ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज में बहुत खुश हूं, क्योंकि मैंने जिस दल की स्थापना की थी और उसका मैं प्रथम अध्यक्ष था आज उसने अपना 10 वर्ष पुरा किया है और आज सभी जिलों में भी यूपीपीएल का 10वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इन 10 वर्षों में हमने कफी सफलता हासिल की है जिसकी वजह से आज क्षेत्र में शांति आई है। सभी शांति से अपना कम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन दिनों में किसी प्रकार का कोई संघर्ष नहीं हुआ है और जहां तक रही विकास की बात उसमें भी काफी सफलता मिली है। चाहे खेल हो या शिक्षा, सड़क सभी क्षेत्र में सफलता मिली है। शिक्षा के क्षेत्र में बीटीआर के जिले एक नम्बर बन चुके हैं अब ऐसा माहौल बना है जिससे हर वर्ष यहां के युवक उच्च अधिकारी बन रहे हैं। साथ ही बीटीसी सरकार के कई युवाओं का उल्लेख कर सफलता की बात कही।

उन्होंने कहा कि आज बोडोलैंड के आम लोगों ने शांति, उन्नति, प्रगति का संकल्प लिया और आने वाले चुनाव में बहुमत से यूपीपीएल दल बोडोलैंड में पुनः सरकार बनाएगी। साथ ही बोडो राजनीतिक दलों के एकिकरण पर बोले बीपीएफ इसके समर्थन में नहीं है इसलिए बीते कल उम्मीदवार की घोषणा की पर कुछ समय रूकना चाहिए था, ताकि सभा आयोजित किया जाएगा उसमें इसपर चर्चा किया जा सकता और दोनों दल एक हो सकते। यूपीपीएल दल किसी के विरुद्ध नहीं है यूपीपीएल स्वयं बहुत मजबूत है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now