मालदा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के हरिश्चंद्रपुर में एक पंखा असेंबल फैक्ट्री आग में जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया. आग से लगभग पचास हज़ार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात इलाके की एक पंखा असेंबल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इलाके के लोगों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. इस बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया. बाद में एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. अग्निशमन अधिकारी बीरू हालदार ने बताया कि एक दमकल गाड़ी की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. घटना की जांच शुरू की गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

BB 19 नॉमिनेशन: अभिषेक-अशनूर की गलती, पर 9 घरवालों को सजा, दिसंबर में Grand Finale से पहले एक और वाइल्ड कार्ड

CBI को मिली बड़ी सफलता, अमेरिका से वापस लाया गया लॉरेंस गैंग का भगोड़ा गैंगस्टर लखविंदर कुमार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में दीपावली मिलन समारोह में नागरिकों को दी शुभकामनाएं

स्व. सतीश शाह ने अभिनय से बनाया खास मुकाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या





