चंपावत, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को क्रीड़ा स्थल छीनीगोठ, टनकपुर में आयोजित Chief Minister सशक्त बहना उत्सव कार्यक्रम के दौरान लगभग 36.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
Chief Minister ने कहा कि इन योजनाओं से शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, पर्यटन और बुनियादी ढांचे को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है, ताकि जनता को मूलभूत सुविधाएं सुलभ हो सकें.
कार्यक्रम में Chief Minister ने नौ विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. इनमें 45 लाख रुपये की लागत से बने Chief Minister कैंप कार्यालय भवन का उद्घाटन प्रमुख रहा. Chief Minister ने कहा कि यह भवन जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा. इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल फागपुर को स्मार्ट कक्षाओं में परिवर्तित किया गया है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय भजनपुर का पुनर्निर्माण, डेविड पेंटर स्कूल गुदमी में दो कक्षाओं का निर्माण, भैंसियाखाल और बिचाई पंपिंग पेयजल योजनाएं, कोतवाली टनकपुर में सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना, पर्यटक आवास गृह का उच्चीकरण और टनकपुर-पाटनी तिराहा सड़क की मरम्मत जैसी योजनाएं शामिल हैं.
Chief Minister ने छह नई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इनमें राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में Examination हॉल निर्माण, लादीगाड़ पूर्णागिरी और ठुलीगाड़, बाबलीगाड़ पंपिंग पेयजल योजनाएं, ग्राम खिरद्वारी में जनजातीय बहुउद्देशीय भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा ग्राम चुका में यात्रियों के लिए शेड निर्माण शामिल हैं.
Chief Minister ने रीप परियोजना के अंतर्गत प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पांच ई-रिक्शा भेंट कर उन्हें खुशियों की चाबी सौंपी. उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार का लक्ष्य महिलाओं को सहायता प्राप्तकर्ता नहीं, बल्कि सशक्त उद्यमी बनाना है.
कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, प्रदेश महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / Rajiv Murari
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ