जलपाईगुड़ी, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारिश थमने के बाद भी जलपाईगुड़ी जिले के बालापाड़ा तिस्ता चर एसपी प्राइमरी स्कूल परिसर में जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। मंगलवार को स्कूल के हालात देख अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
सुबह स्कूल शुरू होते ही अभिभावकों ने जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई अभिभावक जबरन अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जाने की कोशिश करने लगे, जिसका स्कूल के प्रधान शिक्षक नयनरंजन बक्सी ने विरोध किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्कूल की छुट्टी घोषित होने से पहले कोई भी बच्चा स्कूल से नहीं जाएगा। इससे माहौल और गरमा गया और हालात संभालने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
स्थिति को देखते हुए खरिया पंचायत के निर्माण सहायक नीलय गुहा राय स्कूल पहुंचे। वहां मौजूद महिलाओं ने उन्हें घेरकर अपनी नाराजगी जताई और स्कूल परिसर से पानी निकासी की उचित व्यवस्था की मांग की। हालांकि, पंचायत अधिकारी ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी।
अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो वे स्कूल में ताला लगा देंगे।
उधर, जलजमाव की वजह से स्कूल में पढ़ाई बाधित रही और कई बच्चों ने मिड-डे मील खाए बिना ही स्कूल छोड़ दिया। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल परिसर में गंदा पानी जमा है जिसमें कीड़े-मकोड़े और केंचुए घूम रहे हैं। ऐसे गंदे माहौल में वे अपने बच्चों को न तो बैठने देंगे और न ही खाना खाने देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार
एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, परिवार संग भेंट कर 'ऑपरेशन महादेव' पर की चर्चा
वेब सीरीज 'सलाकार' में 'बुल्ला' के किरदार में नजर आएंगे मुकेश ऋषि
हम अपनी ट्रेड पॉलिसी की संप्रभुता पर जोर दें: तेजस्वी यादव
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर : भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रचयिता, जिन्होंने लौटा दी थी 'नाइट हुड' की उपाधि