अगली ख़बर
Newszop

दशहरे पर विधायक केलकर ने सिविल अस्पताल में मरीजों को भोजन बांटा

Send Push

मुंबई,2 अक्टूबर ( हि.स) .विधायक संजय केलकर का समतोल सेवा फाउंडेशन प्रतिदिन ठाणे सिविल अस्पताल में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराता है. आज जब विजयादशमी के दिन अन्नदान के 3000 दिन पूरे हुए ठाणे के , विधायक. संजय केलकर ने सिविल अस्पताल जाकर मरीजों के परिजनों को भोजन दान किया. इस अवसर पर समाटोल सेवा फाउंडेशन के विजय जाधव, ठाणे जिला आवास संघ के अध्यक्ष सीताराम राणे और ठाणे सांसद परिवहन सदस्य विकास पाटिल उपस्थित थे.

इस मौके पर विधायक केलकर ने बताया कि समतोल सेवा फाउंडेशन द्वारा लिया गया यह एक सेवा व्रत है. सिविल अस्पताल में सैकड़ों मरीज आते हैं. वाडा, जव्हार और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज यहाँ आते हैं. हमारे समतोल सेवा फाउंडेशन के माध्यम से यह निःशुल्क भोजनदान सेवा पिछले कई वर्षों से चल रही है ताकि उनके परिजनों को भोजन की कोई असुविधा न हो. आज अन्नदान का 3000वाँ दिन था. इस सेवा की शुरुआत से अब तक छह लाख से अधिक लोगों को भोजन दान किया जा चुका है, .

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें