सांबा, 25 मई . सांबा जिले के फूलपुर इलाके में आज सुबह गोवंश तस्करों ने पुलिस नाके में अपनी गाड़ी घुसा दी जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.
रिपोर्ट के अनुसार विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोवंश तस्करी के प्रयास को रोकने के लिए फूलपुर में बैरिकेड्स लगाए थे.
जब रुकने का संकेत दिया गया तो तस्करों ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कुचलने के लिए बैरिकेड्स से टकरा गए.
उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल एएसआई योगराज ने एम्स विजयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य घायल पुलिस अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद तस्कर भागने में सफल रहे. इस बीच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इसमें शामिल लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.
यह घटना कुछ ही दिनों पहले सांबा के बलोल खाद इलाके में ड्रग तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले के बाद हुई है. उस हमले में एक एसएचओ एक पीएसआई और एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
/ राधा पंडिता
You may also like
इक्वाडोर के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शी चिनफिंग के विशेष दूत ने लिया भाग
अयोध्या की उधेला झील बनेगी ईको टूरिज्म का नया केंद्र
अहिल्याबाई होलकर महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्त्रोत : विजय बहादुर पाठक
प्रधानमंत्री का सम्बोधन नई ऊर्जा का संचार कर रहा : मंत्री नन्दी
गांव की गलियों से कॉरिडोर तक… सचिव ने टोटी से पानी निकाला, गायों को पहनाई माला