रांची, 08 मई . रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के सीएमपीडीआई कॉलोनी में चोरी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. एक बंद घर का ताला तोड़कर चोर 30 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी लेकर फरार हो गये. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सीएमपीडीआई कॉलोनी स्थित सीएमपीडीआई के एचआरडी डिपार्टमेंट में कार्यरत रानी कुमारी के घर में चोरी की यह वारदात हुई है. चोरों ने घर से 30 लाख के गहने और 75 हजार रुपये नगद चोरी कर ली है. चोरी की घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गिरिडीह गया हुआ था.
गिरिडीह में रहने के दौरान ही घर की नौकरानी के माध्यम से रानी को इस वारदात की जानकारी मिली. इसके बाद पूरा परिवार रांची पहुंचा और मामले की जानकारी गोंदा थाना पुलिस को दी गई. रानी ने गोंदा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. थाने में दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनका पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए 6 मई को गिरीडीह गया था. 7 मई की शाम उनकी नौकरानी ने फोन कर बताया कि घर के सभी दरवाजे खुले हुए हैं, लगता है घर में चोरी हुई है.
रानी जब घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर में रखे सारे गहने और नगदी गायब हैं. रानी के अनुसार चोरी गए गहनों में चार मंगलसूत्र हैं, जिसमें से एक हीरे का था, इसके अलावा सोने की चेन, अंगूठी, कंगन, मांगटीका, नथ, हीरे का नोजपिन और सोने के लॉकेट जैसे गहने हैं. गोंदा थाना प्रभारी अभय सिन्हा ने बताया की चोरी के मामले की जांच की जा रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
जम्मू-कश्मीर : हवाई हमलों के बीच महबूबा मुफ्ती ने सभी पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की
'परीक्षा' के लिए जी जान से तैयारी कर रहे हर्षवर्धन राणे, बोले – 'मैं बस अच्छा करना चाहता हूं'
दिल्ली सरकार ने रद्द कीं अधिकारियों की छुट्टियां
कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट चुने गए नए पोप, 133 कार्डिनल ने सिस्टिन चैपल में किया चुनाव
सड़क पर शव रखकर जाम लगाने के मामले में 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज