संभल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कई राज्याें में विशेष एकीकृत संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत Bihar में लाखों की संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने का आराेप लगाया है. उन्हाेंने चुनाव आयाेग से निष्पक्ष काम करने की अपील की.
सांसद जियाउर्रहमान बर्क शुक्रवार काे अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता में एसआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. सांसद बर्क ने कहा कि Uttar Pradesh सहित 12 राज्यों में एसआईआर लागू किया जा रहा है, जिसका समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. संसद के पिछले मानसून सत्र में भी इस प्रक्रिया के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हुए थे.
बर्क ने कहा कि देश-प्रदेश के नागरिकों को संविधान के अनुसार दिए गए मतदान के अधिकार को अनुचित तरीके से नहीं काटा जाना चाहिए. उन्होंने इसे लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए आवश्यक बताया.
सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर तैयारी कर रही है. पार्टी ने बूथ लेवल ऑफिसर के साथ-साथ बूथ लेवल एजेंट और पीडीए प्रहरी नियुक्त किए हैं. इनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सपा और विपक्ष के मतदाताओं के नाम अनावश्यक रूप से न काटे जाएं.
बर्क ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पहले से बने हुए वोट फर्जी थे, तो आयोग तब क्या कर रहा था? उन्होंने जोर दिया कि वोट उन्हीं के बनने चाहिए जिनके पास वैध दस्तावेज हैं. सांसद ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष रूप से काम करने की अपील की.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like
 - फतेहपुर: पुलिस ने एनकाउंटर में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक को लगी गोली, ट्रक ड्राइवरों को करते थे टारगेट
 - Mumbai Hostage Case: पांच लीटर पेट्रोल-केरोसीन, क्या था रोहित आर्या का मंसूबा, किसकी सूझबूझ ने टाला हादसा?
 - Bigg Boss 19 Elimination: घर के कैप्टन बनते ही प्रणित मोरे हुए बेघर? एलिमिनेशन में आया तगड़ा ट्विस्ट
 - भारत ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत तीन गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाए
 - बिहार चुनाव में क्यों महत्वपूर्ण है रफीगंज सीट? राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत





