रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांके रोड स्थित जतरा आयोजन को लेकर बुधवार को जतरा टांड़ का उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय Superintendent of Police राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की.
भ्रमण के क्रम में उपायुक्त ने आयोजन स्थल पर सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, यातायात नियंत्रण, पार्किंग स्थल, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन की तैयारियों के बिंदुओं की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जतरा में आने वाले श्रद्धालु और आगंतुकों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाए.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समिति के सदस्यों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
वरीय Superintendent of Police राकेश रंजन ने कहा कि जतरा के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर दायित्व सौंपे जाएंगे.
आयोजन समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को जतरा की पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्ता से अवगत कराया एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, Superintendent of Police यातायात राकेश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कृष्णा अल्लावरु का किस्सा खत्म! महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शब्द नहीं बोले बिहार कांग्रेस प्रभारी, क्यों?
बिहार चुनाव 2025 : 'कोइरी' बने किंग तेजस्वी यादव! सबसे अधिक RJD ने दिये टिकट, नीतीश कुमार को पीछे छोड़ा
भोलेनाथ मेरे पति... भगवा कपड़े पहन काशी जा रही थी नर्सिंग स्टूडेंट, गलती से 1000 किलोमीटर दूर पहुंच गई, फिर जो हुआ
Kagiso Rabada ने Shaheen Afridi को दिखाया आईना, रावलपिंडी में मारा बवाल क्लासिक छक्का; देखें VIDEO
Devuthani Ekadashi 2025 : देवउठनी एकादशी कब है 1 या 2 नवंबर ? जानें सही तारीख, महत्व और पूजा विधि