नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्लास्टिक मोल्डिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी ज्योति ग्लोबल प्लास्ट के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 66 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 10 पैसे की मामूली गिरावट के साथ इसकी लिस्टिंग 65.90 रुपये के स्तर पर हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर फिसल कर 62.60 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 5.15 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
ज्योति ग्लोबल प्लास्ट का 35.44 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 6 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 8.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 1.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 14.70 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 9.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 28.51 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 10.50 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने, सोलर पावर प्लांट लगाने, पुराने कर्ज का बोझ कम करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 2.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसके बाद अगले वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा बढ़ कर 3.62 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 6.08 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय 2 प्रतिशत से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 93.80 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमराˈ फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
डीपीएल 2025 : अनमोल-तेजस्वी ने जड़े अर्धशतक, सुपरस्टार्स ने खोला जीत का खाता
गाजा में युद्ध खत्म होने के करीब: पीएम नेतन्याहू
हाथी साथी और इंजीनियर भी, प्रकृति को संतुलित रखने में हासिल महारत
गौतमबुद्ध नगर में डॉग बाइट्स का खतरा बढ़ा, सात महीने में 1 लाख 8 हजार से ज्यादा मामले