मीरजापुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव के पास बुधवार की रात लगभग 9:45 बजे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, हिनौता गांव निवासी 23 वर्षीय जयप्रकाश बुधवार की रात अपने भाई के ससुराल भीटी गांव जा रहा था. जैसे ही वह नदिहार गांव के पास मीरजापुर–सोनभद्र मार्ग पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही हाइवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद जयप्रकाश सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान उसके साले, भीटी गांव निवासी बृजेश कुमार ने की और परिजनों को सूचना दी. थोड़ी देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद पुलिस ने भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़कर थाने ले गई.
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि ट्रक के धक्के से युवक की मौत हुई है. ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया गया कि जयप्रकाश ने हेलमेट पहना था, लेकिन ट्रक के चढ़ने से वह टूट गया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

आज का मेष राशिफल, 13 नवंबर 2025 : चंद्रमा का गोचर आज रहेगा आपके लिए लाभदायक

पहले बड़ी बहनˈ करिश्मा से लड़ाया इश्क. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का﹒

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मामले में सुनवाई पूरी ,फैसला सुरक्षित

महिला और बच्चों की आत्महत्या: घरेलू हिंसा का गंभीर मामला

मुख्यमंत्री ने स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान का किया शुभारंभ, राज्यवासियों से की रक्तदान करने की अपील





