गाजियाबाद, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली से सटे गाजियाबाद की सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने (पैच वर्क)के लिए नगर निगम 9 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसकी तैयारी नगर निगम के निर्माण विभाग ने शुरू कर दी है।
बारिश के चलते हैं गाजियाबाद महानगर की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़कों पर बड़े व गहरे गड्ढे हो गए हैं। कई सड़कों पर गहरे गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।
नगर निगम के मुख्य अभियंता एन के चौधरी का कहना है की बारिश के तत्काल बाद नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों को ठीक किया जाएगा। इसके लिए करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों में पैच वर्क किया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके।
चौधरी ने बताया कि मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक मार्गों में भी सड़क सुधार का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है तथा सड़कों का चिन्हीकरण चल रहा हैl लगभग सभी वार्डों को पैच वर्क की सूची में शामिल किया गया हैl
नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को निगम की सड़कों को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं, ऐसे मार्ग जहां की सड़क अधिक बरसात के कारण खराब हो गई है उन पर पैच वर्क करने के लिए कहा गया है। साथ ही निर्माण टीम को पैच वर्क के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं l
कवि नगर जोन के अंतर्गत बम्हेटा, रईसपुर, संजय नगर, विवेकानंद नगर, कवि नगर जीवन विहार, गोविंदपुरम, शास्त्री नगर, राज नगर, चिरंजीवी विहार अवंतिका जागृति विहार, रजापुर में पैच वर्क हेतु सड़कों को चिन्हित किया गया है l मोहन नगर जोन अंतर्गत शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर, करेड़ा, एयर फोर्स गोल चक्कर, जनकपुरी, रामनगर, वृंदावन गार्डन, डीएलएफ, श्याम पार्क, शहीद नगर व अन्य सड़कों को पैच वर्क में शामिल किया गया हैl विजयनगर जोन अंतर्गत सेन चौक, चाणक्य चौक, सम्राट चौक, प्रताप विहार चौक, तिकोना पार्क, संतोष मेडिकल कॉलेज रोड, एन एच 9 से मेरठ रोड तिराहा, तिगड़ी गोल चक्कर, सिटी जोन अंतर्गत अशोक नगर, नेहरू नगर, हिंडन विहार, नूर नगर, शमशान घाट मार्ग, नंदग्राम, पटेल नगर, लोहिया नगर, राज नगर एक्सटेंशन को जाने वाले मार्ग, पंचवटी, चौधरी मोड़, जस्सीपुरा, इस्लामनगर, व अन्य सड़कों को शामिल किया गया है l वसुंधरा जोन अंतर्गत वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, भोवापुर, कड़कड़ मॉडल गांव, डाबर तिराहा, व अन्य सड़कों को शामिल किया गया है, इसके अलावा इंदिरापुरम क्षेत्र में भी अहिंसा खंड अभय खंड ज्ञान खंड नीति खंड शक्ति खंड की सड़कों को शामिल किया गया हैl
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
Birthday Special: अक्षय कुमार ने अपना असली नाम राजीव भाटिया क्यों बदला था? यहाँ जानें वजह
लखनऊ: 'मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…' सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैरों के नीचे से जीमन, गंवा दिए 12लाख
भीख मांग-मांग कर` अमीर बने ये 5 लोग! कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
Sridevi: बोनी कपूर के साथ रूम शेयर नहीं करती थी श्रीदेवी, खुद पति ने बताई सच्चाई
Birthday Special: अक्षय कुमार को नहीं आती थी एक्टिंग, पहले फिल्म के लिए मिले केवल 5001, जानें ये रोचक बातें