ताबीज ने पुलिस को पहुंचाया हत्यारोपी के गिरेबां तक
झांसी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौरी में हुई 45 वर्षीय ऊषा रायकवार की हत्या के मामले से पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। घटना का कारण मृतका द्वारा हत्यारोपी के घर परिवार में विवाद कराना और उसकी पत्नी व बच्चों को उससे अलग करवा देना बताया गया है। घटना स्थल पर बरामद हरे रंग के ताबीज ने घटना का खुलासा कराने में अहम भूमिका निभाई।
पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.अरविन्द कुमार ने जानकारी बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बरोरी में ऊषा रायकवार की उसके घर के अंदर लाश पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऊषा की गला दबाने से हत्या सामने आई थी। इधर पुलिस ने जांच पड़ताल और सर्विलांस की मदद से गांव के रहने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति जिसके मुंह पर नाखून से नाेचने के निशान थे, उसे आज स्यावरी नहर के पास से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने संदिग्ध रफीक खान पुत्र पीर बक्स से गहराई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उषा देवी उसके घर परिवार में क्लेश करवाती थी। ऊषा ने उसकी पत्नी,बच्चों और मां को उसके खिलाफ भड़का कर घर में बंटवारा करवा दिया था। इसी क्लेश के चलते उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। जिससे रफीक अवसाद में रहने लगा और उसने उषा को सबक सिखाने की ठान ली थी। घटना वाली रात रफीक छिप कर ऊषा के घर बाउंड्री फांद कर अंदर घुस गया और कपड़े से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने रफीक की निशानदेही से वह लाल कपड़ा बरामद कर लिया जिससे उषा का गला दबाया था।
ताबीज से हुआ खुलासा
अभियुक्त रफीक खाँ द्वारा बताया गया कि उसके शरीर में गर्दन तथा चेहरे पर आई चोटें ऊषा देवी के नाखूनों से बीच-बचाव के दौरान आई थी तथा गले में पहने हरे रंग का ताबीज लड़ाई-झगड़े के दौरान ऊषा देवी के घर पर ही गिर गया था। जिसे साक्ष्य संकलन के दौरान एफएसएल टीम द्वारा बरामद किया गया है। उसी ताबीज ने पुलिस को उसके पास तक पहुंचाया।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
कहीं` भी कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
Fortuner हो या Bolero सरकार के इस फैसले के बाद सारी गाड़ियां हो जाएंगी सस्ती
Video viral: शादी के 4 महीने बाद पत्नी ने खोली कांस्टेबल पति की पोल, वीडियो बना बताया उसका पति करता हैं....पुलिस भी हैरान
इंदिरा गांधी के बेटे हुए थे नाराज तो चली गई थी बिहार के इस सीएम की कुर्सी, जानिए '14 परसेंट' वाला किस्सा
Government job: इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकेगा आवेदन