जयपुर, 10 अक्टूबर. (Udaipur Kiran News) झुंझुनूं जिले में एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) और पिलानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब ₹6.4 करोड़ मूल्य की चोरी की चांदी बरामद की गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह भारी मात्रा में चांदी चेन्नई से चोरी की गई थी और इसे पिलानी कस्बे में छिपाया गया था.
Superintendent of Police बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में, एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में एजीटीएफ टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं —
विकास जांगीड़ पुत्र स्वरूप (33)
निखिल जांगीड़ पुत्र विजय (24), निवासी केहरपुरा खुर्द थाना बगड
राजबीर जांगीड़ पुत्र रतनलाल (31), निवासी बड़ी थीरपाली, थाना हमीरवास जिला चुरू
पुलिस ने इनके कब्जे से 365 किलो 715 ग्राम चांदी (चांदी के बर्तन, ईंटें और सजावटी सामान सहित) बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹6.4 करोड़ है.
जयपुर से पिलानी तक खंगाले गए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज
एसपी उपाध्याय के निर्देश पर एजीटीएफ और पिलानी पुलिस ने इस अभियान को पूरी गोपनीयता के साथ संचालित किया. चेन्नई पुलिस से सूचना मिलते ही एजीटीएफ टीम ने संदिग्धों की मूवमेंट ट्रैक करना शुरू कर दिया.
टीम ने जयपुर से पिलानी तक दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी आसूचना का इस्तेमाल कर आरोपियों का पीछा किया. अथक प्रयासों के बाद पुलिस को राजगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में धर्मपाल जांगीड़ के मकान की सटीक लोकेशन मिली. जब पुलिस ने वहां दबिश दी तो घर के अंदर छिपाई गई चांदी की पूरी खेप बरामद की गई.
फिलहाल तीनों संदिग्धों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, ताकि उन्हें हिरासत में रखा जा सके. झुंझुनूं पुलिस अब चेन्नई पुलिस के पहुंचने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज जाएंगे सितार दियाबा, लोकनायक जेपी को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे` पुलिस की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद
नाभि खिसकने पर नजर आते हैं ये लक्षण,` डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता