Next Story
Newszop

कैथल जिले में अब तक हुई दो लाख पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

Send Push

कैथल, 15 अप्रैल . कैथल जिला में विभिन्न एजैंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल दो लाख पांच हजार 580 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है. जिला में गेहूं की कुल आवक में से 84 हजार 427 मीट्रिक टन गेहूं खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा, 85 हजार 562 हैफेड द्वारा तथा 35 हजार 591 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदा गया है.

जिला उपायुक्त प्रीति ने मंगलवार को बताया कि अगोंध मंडी में 1763 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 3213 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 6055 मीट्रिक टन, बड़सिकरी खुर्द में 677 मीट्रिक टन, बलबेहड़ा मंडी में 1254 मीट्रिक टन, बालू में 1694 मीट्रिक टन, बरटा में 1599 मीट्रिक टन, बाउपुर मंडी में 679 मीट्रिक टन, भागल में 3944, भूसला मंडी में 3349 मीट्रिक टन, चीका मंडी में 50 हजार 966 मीट्रिक टन, डीग में 834 मीट्रिक टन, फर्शमाजरा में 1520 मीट्रिक टन, गोहरां में 2177 मीट्रिक टन, गुहणा में 452 मीट्रिक टन, हाबड़ी मंडी में 2846 मीट्रिक टन, जाखौली मंडी में 1665 मीट्रिक टन, कैलरम में 1210 मीट्रिक टन, कैथल पुरानी मंडी में 4145 मीट्रिक टन, कैथल नई अनाज मंडी में 25 हजार 589 मीट्रिक टन, कैथल अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 20 हजार 839 मीट्रिक टन, कलायत अनाज मंडी में 6983 मीट्रिक टन, कमेहड़ी अनाज मंडी में 607 मीट्रिक टन, कांगथली में 3867 मीट्रिक टन, करोड़ा में 3130 मीट्रिक टन, क्योडक़ में 2116 मीट्रिक टन, किठाना में 6007 मीट्रिक टन, पाड़ला में 2340 मीट्रिक टन, पाई 7684, पूंडरी में 11 हजार 390 मीट्रिक टन, राजौंद अनाज मंडी में 5060 मीट्रिक टन, रामथली में 6644 मीट्रिक टन, रसीना में 1558 मीट्रिक टन, सजूमा में 378 मीट्रिक टन, सांघन अनाज मंडी में 2759 मीट्रिक टन, सेरधा में 930 मीट्रिक टन, सीवन में 6649 मीट्रिक टन तथा सोलूमाजरा में 1012 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मंडी में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

—————

/ मनोज वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now