पूर्वी चंपारण,20अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित मोतीझील के झील तट का पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने 14 करोड़ 99 लाख 88 हजार 400 रूपये के प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में चार करोड़ रुपए की राशि के निकासी एवं व्यय की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी जानकारी बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी पत्र से मिली है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत बहुद्देशीय हॉल एवं रेस्टोरेंट, घाट एवं व्यू प्वाइंट, शौचालय ब्लॉक तथा प्रवेश द्वार का निर्माण, लैंडस्कैपिंग और एमईपी सर्विसेज इत्यादि से संबंधित कार्य किया जाना प्रस्तावित है। मोतीझील के झील-तट का पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास कि इस योजना को अगले 12 माह में पूर्ण किए जाने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
'श्रेयस की गलती नहीं, पर उनके बदले किसे निकालें?' अगरकर के जवाब पर क्यों उठे सवाल
राजिनीकांत की फिल्म Coolie: The Powerhouse बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है
चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की मुलाकात में मिलीं दस उपलब्धियां
द हंड्रेड : हिल्टन ने खेली तूफानी पारी, ब्रेव्स की रोमांचक जीत
'शांति की प्रतिध्वनि' सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का रूसी विशेष सत्र मास्को में आयोजित