गुवाहाटी, 17 मई . असम सरकार में जल संसाधन और सार्वजनिक मामलों के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा आपरेशन सिंदूर के संबंध में विदेशों में जाने वाले सर्वदलीय संसदीय दल में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को लेकर सवाल खड़ा किया है.
मंत्री हजारिका ने आज सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि आपने एक ऐसे सांसद को मनोनीत किया है, जिसके बच्चे विदेशी नागरिक हैं और सबसे बढ़कर उसकी विदेशी नागरिकता वाली पत्नी पाकिस्तान में काम करती है, वह भी पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ मिलकर. देश की भावनाओं को मज़ाक में लेना बंद करें.
मंत्री हजारिका ने साफतौर पर नाम नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा जोरहाट के सांसद गौरव गोगोई की ओर है. राज्य में गौरव गोगोई के विदेशी संबंध को लेकर पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा से लेकर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार सवाल उठाया जा रहा है. इसी संबंध में आज एक बार फिर से मंत्री हजारिका ने सवाला उठाया है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर साझा किये गये पोस्ट में उन्होंने कहा है कि बीते कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की. कांग्रेस से पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने को कहा गया.
16 मई को लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित नाम देते हुए पत्र लिखा जिसमें आनंद शर्मा (पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री), गौरव गोगोई ( उप नेता, कांग्रेस, लाेकसभा), डॉ. सैयद नसीर हुसैन (सांसद, राज्यसभा) और राजा बरार (सांसद, लाेकसभा) का नाम शामिल है. ————————
/ अरविन्द राय
You may also like
YouTuber And Other Arrested On Charges Of Espionage : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यू-ट्यबर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार
गर्मियों में त्वचा को मुलायम और टैनिंग मुक्त रखने के घरेलू नुस्खे
त्वचा को जवां और टाइट रखने का राज: रोज खाएं ये सुपरफूड्स
पेट की हर परेशानी का प्राकृतिक समाधान
Sunscreen Frequency : दिन में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए? साथ ही जानें सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका