मुर्शिदाबाद, 15 अप्रैल . बांग्ला नववर्ष के अवसर पर जिले में हिंसा के बीच भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इसके स्थान ही संवेत स्वरों में रवींद्र संगीत के साथ पथनृत्य का आयोजन किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ब्रह्मपुर में ‘मंगल शोभायात्रा’ का आयोजन किया गया. हिंसा और नफरत से तंग आ चुके मुर्शिदाबाद में सभी की खुशहाली की कामना करते हुए हजारों लोगों के इस जुलूस ने जिलावासियों का ध्यान आकर्षित किया. इसमें कठपुतली नृत्य, अश्व नृत्य, ढोल वादक और हाथ के पंखों जैसे बंगाली प्रतीकों से सुसज्जित जुलूस ने सद्भाव का संदेश दिया. मंगलवार सुबह हजारों लोग जुलूस शुरू करने के लिए ब्रह्मपुर के भैरबतला मैदान में एकत्र हुए. पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद यह गोराबाजार शक्ति मंदिर प्रांगण में पहुंची. वहां विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मुख्य नववर्ष समारोह आयोजित किया गया.
—————
/ गंगा
You may also like
(अपडेट) मप्रः बाबा रामदेव के शरबत वाले बयान के खिलाफ थाने पहुंचे दिग्विजय सिंह, दर्ज कराई शिकायत
भोपालः केरवा से गिद्धों का पहला समूह बुधवार को छोड़ा जाएगा उनके प्राकृतिक रहवास में
इस की 1 पत्तिया लगातार 1 दिन लेने से थाइराइड जड़ से होगा खत्म
जापान दौरे पर जाएंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राज्य में निवेश को लेकर रहेगा फोकस
सपा अपना रही 'डिवाइड एंड रूल' की नीति : रघुराज सिंह