Next Story
Newszop

राष्ट्रवादी संगठनों को फंसाने की बड़ी साजिश थी मालेगांव बम धमाका : उमा भारती

Send Push

कहा- कांग्रेस के जिम्मेदार देश की जनता से माफी मांग कर करें प्रयाश्चित

झांसी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । मालेगांव बम धमाके में राष्ट्रवादी संगठनों और भाजपा के बड़े नेताओं को फंसाने की एक बड़ी साजिश थी। कांग्रेस नेताओं, विशेष रूप से पी. चिदंबरम, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए झांसी पहुंचीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने मालेगांव बम धमाका मामले में आए कोर्ट के फैसले पर बड़ा बयान दिया। उमा भारती ने कहा कि जब मालेगांव में बम धमाके का केस हुआ था, तब केंद्र और महाराष्ट्र दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह राष्ट्रवादी संगठनों और भाजपा के बड़े नेताओं को फंसाने की एक बड़ी साजिश थी। “लेकिन आज भगवान ने पर्दाफाश कर दिया। अब चिदंबरम, राहुल और दिग्विजय को देश से क्षमा मांगकर प्रायश्चित करना चाहिए, क्योंकि बिना सबूत के झूठ को सच बनाने की कोशिश की जा रही थी। न्यायालय के फैसले ने यह तय कर दिया कि सच परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं हो सकता।

गंभीर नहीं राहुल गांधी : राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप लगाने को लेकर कहा कि राहुल गांधी जब जीतते हैं तो कुछ नहीं कहते, लेकिन हारने पर हमेशा चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल अपने कहे पर कायम नहीं रहते और न ही गंभीर रहते हैं। समाजवादी पार्टी की ‘पीडीए की पाठशाला’ पर तंज कसते हुए उमा भारती ने कहा कि बच्चे सब जानते हैं और उन्हें गुमराह नहीं किया जा सकता, क्योंकि घर के बड़े लोगों ने उन्हें पूर्व के हालातों से अवगत करा दिया है। राहुल गांधी के सीजफायर पर सवाल उठाने पर उमा भारती ने कहा, “जब राहुल को प्रधानमंत्री पर ही भरोसा नहीं है, तो वह सीधे डोनाल्ड ट्रंप से ही क्यों नहीं पूछ लेते?” इसके अलावा, उन्होंने प्रेमानंद महाराज की महिलाओं पर टिप्पणी से जुड़े सवाल पर कोई जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि लोग धर्माचार्यों पर भी टिप्पणी करते हैं। उन्होंने वर्तमान शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि अभी दोनों ही क्षेत्र में और सुधार की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी ईमानदार अधिकारियों की कमी है। इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now