अगली ख़बर
Newszop

राजगढ़ः बातों में उलझाकर गल्ला व्यापारी से छीन ले गए सोने की चेन व अंगूठी

Send Push

राजगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में पुराना एबी.रोड़ स्थित बांडीखाली से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश बुधवार दोपहर बातों में उलझाकर गल्ला व्यापारी से सोने की चेन व अंगूठी छीन ले गए. जानकारी लगते ही पुलिस ने सीसीटीव्ही.केमरे खगालने शुरु किए.

जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापारी सुुंदरलाल साहू बच्चों को घर छोड़कर लौट रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और अपने आपको पुलिस अधिकारी बताकर कहने लगे कि इतना सोना क्यों पहने हो, कोई छीन ले जाएगा. इस तरह बातों में उलझाकर गल्ला व्यापारी से सोने की चेन व अंगूठी उतरवा ली और भागने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर व्यापारी का बेटा नीतेश मौके पर पहुंचा तो अज्ञात बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. व्यापारी के बेटे का कहना कि अज्ञात बदमाश दो तौला बजनी सोने की चेन और एक तौला बजनी अंगूठी लेकर गए है, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए है. पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरु की.

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें