रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड की राजधानी
रांची स्थित गौशाला न्यास में दिवंगत प्रेम कुमार पोद्दार की स्मृति में प्रेम कुमार, पुनीत कुमार प्रेमसंस ट्रस्ट ने शनिवार को अन्नपूर्णा सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिवंगत पोद्दार की पत्नी पुष्पा देवी पोद्दार ने किया।
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष और ट्रस्टी रतन जालान, ट्रस्ट के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार, ट्रस्टी शत्रुघ्न लाल गुप्ता, किशोरी लाल चौधरी, उपाध्यक्ष एसएन राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष दीपक पोद्दार, मंत्री प्रदीप राजगढ़िया, प्रवक्ता मनीष लोधा, काशी कनोई, प्रेम मित्तल, बासुदेव भाला, मनीष लोधा, अमित चौधरी, घनश्याम शर्मा, भरत बगड़िया सहित बड़ी संख्या में सदस्य सहित कई अन्य समाजसेवी माैजूद थे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने आमजनों को अन्नपूर्णा सेवा के तहत जरूरतमंदों को मात्र 10 रुपये में छह रोटी, सब्जी और अचार जैसी पाैष्टिक भाेजन उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रांची गौशाला का उद्देश्य केवल गौ सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव सेवा को भी प्राथमिकता देना है। यह सेवा प्रतिदिन निरंतर चलेगी। न्यास के मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने कहा कि यह सेवा समाज के सहयोग से लगातार जारी रखी जाएगी।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
अलीपुरद्वार में भाजपा विधायक पर हमला, चार महिला कार्यकर्ता घायल
मनपसंद जॉब पाने में कैसे मदद करता है लिंक्डइन का ये AI फीचर? 10 प्वॉइंट्स में जानिए
लाखों-करोड़ों की लग्जरी कारें बेचने वाली इस कंपनी ने नवरात्रि के 9 दिनों में भारत में बेच डालीं 2500 से ज्यादा गाड़ियां
बिहार चुनाव: नीतीश कुमार कमज़ोर पड़े तो बीजेपी के लिए कितना बड़ा झटका
पियर्स मॉर्गन ने एलिस्टर कुक से मांगी माफी, 11 साल पहले 'अपमानजनक' शब्द का किया था इस्तेमाल