दुमका, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर मसलिया थाना क्षेत्र के गबरामोड़ के पास sunday की देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के बेलियाडीह गांव निवासी विकास राणा (25) और बिशु राणा (40) के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों युवक अपनी ग्लैमर बाइक नंबर (जेएच 04 जे 7105) से दुमका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दुमका की ओर से जा रही अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि विकास राणा पेशे से चालक था और बिशु राणा उसके रिश्तेदार थे. दोनों किसी जरूरी काम से दुमका जा रहे थे. मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन से पहुंच स्थिति पर नियंत्रण पाने में जुटे है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी की हरकत देखी क्या? हार्दिक पंड्या की ही नकल कर डाली

दिल्ली-NCR में दम घोंटू हवा बरकरार, 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंचा AQI, 10 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस का इस्तीफा, ट्रंप के भाषण की एडिटिंग से जुड़ा है मामला

बिना रोए एक रात न सोई... सेलिना जेटली ने मेजर भाई के लिए लिखा सिहराने वाला नोट, UAE में हिरासत में हैं विक्रांत

मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए जानें प्रभावी उपाय और जीवनशैली में बदलाव





