रांची, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . पुलिस ने रंगदारी मांगने और व्यवसायी को दहशत में डालने के लिए उनके घर के सामने बम विस्फोट करने के मामले में दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने अब्दुल रहीम जो धनबाद का निवासी है, जो वर्तमान में अपने ससुराल में छिपकर वारदात को अंजाम दे रहा था. साथ ही रांची के रहने वाले मोजिब अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
ग्रामीण एसपी ने शुक्रवार को बताया कि बीते तीन नवंबर को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बसरी गांव के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने इसे लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात अपराधी उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था.
रंगदारी की रकम देने से मना करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को डराने के लिए उनके घर के सामने बम विस्फोट कर दिया, जिससे वे और उनका परिवार दहशत में आ गए. अपराधियों ने धमकी दी थी कि यदि रकम नहीं दी गई तो उनकी जान ले ली जाएगी. शिकायत प्राप्त होते ही, ठाकुरगांव थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

EVM से निकली VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी मिलीं; RJD का गंभीर आरोप- 'चुनाव आयोग' पर उठाए सवाल

ब्रिटिश नागरिक इमिग्रेशन प्रोसेस से भागा, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी सुरक्षा चूक, ऐक्शन में पुलिस

रश्मिका मंदाना Exclusive: सोचा था पढ़ाई के बाद पापा के बिजनेस में मदद करूंगी, पर किस्मत ने कहीं और पहुंचा दिया

Job News: अप्रेंटिसशिप के 2743 पदों की भर्ती के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

किस्मत नेˈ छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने﹒




