पन्ना, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में Saturday सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. खेत में चारा काटने गए एक परिवार की करंट की चपेट में आने से दाे की मौत हो गई. घटना शाहनगर क्षेत्र के नदी पार के हार की बताई जा रही है, जहाँ सास रज्जु साहू एवं उनकी बाहु आशाबाई सुबह करीब 9 बजे खेत पर पहुँचे थे, जहां करंट लगने से दाेनाें की मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार, खेत में सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जाली पर अचानक एक विद्युत तार गिर गया, जिससे पूरी जाली में करंट फैल गया था. घटना के समय आशाबाई खेत में चारा काट रही थीं, तभी उनका हाथ जाली से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गईं. जैसे ही उन्होंने चीखकर मदद के लिए पुकारा, ससुर रज्जु शाहू उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन बहू को छुड़ाने के प्रयास में वह स्वयं भी करंट की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद ग्रामीण जब तक पहुँचे, जिसके पश्चात् एम्बुलेंस की मदद के लिए कॉल किया परन्तु कोई मदद नहीं मिली तो फिर निजी ऑटो से लेकर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र शाहनगर लाया गया. तब तक दोनों की ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने विधुत विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत तारें काफी नीचे झूल रही हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन समय रहते ध्यान नहीं दिया गया. परिजनों का अस्पताल मे विरोध बढ़ता देख मौंके पर शाहनगर का पुलिस बल मोके पर पहुंचा एवं परिजनों को समझाइस दी जिसके पश्चात पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पी एम हेतु भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
वाराणसी : महानगर कांग्रेस के संगठन सृजन समीक्षा व मासिक बैठक में बूथ कमेटी गठित
शाजापुरः मुस्लिम युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, टुकड़े-टुकड़े कर डेम में फेंकने की दी धमकी
घर के आटे में चुपचाप डाल दे` ये चीजे पैसो की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबिन गर्ग मामले में फेसबुक लाइव के जरिए जानकारी देने का किया ऐलान
छोटे बच्चों और साधु-संतों का नहीं किया` जाता अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी