जम्मू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और इस क्षेत्र में परिचालन तैयारियों और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.
उन्होंने सैनिकों से भी बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी व्यावसायिकता, धैर्य और दृढ़ प्रतिबद्धता की सराहना की.
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने जीओसी ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के साथ मिलकर कृष्णा घाटी (पुंछ) और नौशेरा (राजौरी) क्षेत्रों में अग्रिम चौकियों का दौरा किया ताकि परिचालन तैयारियों की समीक्षा की जा सके और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा गतिशीलता का आकलन किया जा सके.
जीओसी ने सभी जवानों व अधिकारियों को राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में सर्वाेच्च परिचालन दक्षता और दृढ़ आक्रामक रुख बनाए रखने के लिए प्रेरित किया.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like

गोमांस तस्करी के शक में हल्द्वानी में बवाल, लोडर चालक को पीटा, भाजपा नेता समेत 49 लोगों पर मुकदमा

बसनगौड़ा पाटिल ने अमित शाह से की हलाल प्रमाणन पर देशव्यापी प्रतिबंध की मांग

Bangalore Real Estate: ना सही इंफ्रास्ट्रक्चर, ना पानी की उचित व्यवस्था... फिर भी इस शहर में एक साल में 50% बढ़ गई प्रॉपर्टी की कीमत

छठ पर्व पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, यात्री बोले- इस बार व्यवस्था बेहतर

4.9 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सात आरोपियों को सुनाई सजा





