देहरादून, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Uttarakhand में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की युवा आपदा मित्र योजना शुरू कर दी गई है. Chief Minister ने कहा कि युवा आपदा मित्र संकट के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
Chief Minister ने साेमवार काे कहा कि Uttarakhand एक संवेदनशील पर्वतीय राज्य है, जहां प्राकृतिक आपदाओं की चुनौती निरंतर बनी रहती है. ऐसे में युवाओं का प्रशिक्षित व सजग होना आपदाओं से बचाव के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण को केवल एक कार्यक्रम न समझें, बल्कि इसे राज्य और समाज की सेवा का अवसर मानें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देशभर में युवाओं को आपदा के समय सहयोग और सेवा की भावना से जोड़ा जा रहा है. Chief Minister ने विश्वास व्यक्त किया कि Uttarakhand के युवा इस योजना के माध्यम से अपने राज्य को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल बनाने में योगदान देंगे.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव विनोद सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच, आपदा सशक्त भारत व Uttarakhand के संकल्प की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसके माध्यम से युवाओं को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित कर समुदाय आधारित त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत किया जा रहा है.
योजना के तहत पहला प्रशिक्षण शिविर शुरू
योजना के अंतर्गत को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का प्रथम प्रशिक्षण शिविर भोपालपानी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रारंभ हुआ है. सात दिवसीय आवासीय शिविर में कुल 80 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 40 रेंजर व 40 रोवर शामिल हैं. शिविर का उद्घाटन भारत स्काउट एंड गाइड के प्रदेश सचिव आरएम काला व ऐशिया पैसेफिट अवार्डी हरीश कोठारी ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर आरएम काला ने कहा कि युवा आपदा मित्र योजना उत्तराखण्ड राज्य के लिए भारत सरकार की अनुपम पहल है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आपदा की घड़ी में संगठित, कुशल एवं आत्मविश्वासी प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में तैयार किया जाएगा. एशिया पैसिफिक अवार्डी हरीश कोठारी ने कहा कि आपदा के समय समुदाय की पहली प्रतिक्रिया ही सबसे प्रभावी होती है और यदि युवा प्रशिक्षित एवं सजग हों, तो किसी भी आपदा की स्थिति में जनहानि और नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट देख रहा था 'कपल', तभी कैमरामैन ने कर दिया फोकस, फिर...
रालोद ने पंचायत चुनाव को लेकर की अवध क्षेत्रीय बैठक, प्रत्याशी चयन की बनी रणनीति
सभी मंडल मुख्यालयों पर स्थापित होंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र : मुख्यमंत्री
ओडिशा : भाजपा ने की ममता बनर्जी के बयान की निंदा, दुर्गापुर पीड़िता के लिए न्याय की मांग
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन` छत से कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..