Next Story
Newszop

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

Send Push

सोनभद्र, 17 मई . पीपरी थाना क्षेत्र के पाटी ग्राम पंचायत के पहाड़ टोला में शनिवार को प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी. इनके शव पेड़ से लटके मिले हैं और लड़की की मांग सिंदूर से भरी हुई थी. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई.

प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ने बताया कि पाटी ग्राम पंचायत के पहाड़ टोला निवासी राजकुमार खरवार (22) और मनीषा खरवार एक दूसरे को काफी समय से प्रेम प्रसंग कर रहे हैं. दोनों शादी करना चाहते थे. एक माह पहले इनके मामले में गांव में पंचायत भी हुई थी. जिसमें फैसला हुआ था कि दोनों कभी एक—दूसरे से नहीं मिलेंगे. दोनों ने कहा था कि अब हम अलग-अलग रहेंगे. लेकिन शनिवार सुबह दोनों ने घर के पास जंगल में जाकर एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की गई है. दोनों ने गमछा और दुपट्टा को एक साथ बांधा और पेड़ पर लटक गए. लड़की की मांग भरी हुई थी. इससे आशंका है कि पहले लड़के ने लड़की की मांग भरी फिर दोनों ने मौत को गले लगा लिया. इधर लड़की के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी भी तय हो गई थी. लड़के के पिता ने कहा कि वह लड़के को प्रतिदिन समझाते थे और कहते थे कि लड़की की शादी तय हो गई है, अब तुम्हारी भी शादी कर दी जाएगी. लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हो सके और फांसी लगाकर जान दे दी.

/ पीयूष त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now