पाकुड, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . कोर्ट परिसर और एसडीओ निवास के ठीक सामने, शहर के मुख्य सड़क के किनारे Saturday को 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में अचानक शॉर्ट सर्किट हुई. शॉर्ट सर्किट से एक बडा धमाका से स्थानीय लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई.
सुबह में हुए तेज धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि उसे सुननेवाला हर कोई सकपका गया. इस दौरान आसपास आग की उंची लपटें उठने लगीं. हालांकि घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को आग से मामूली नुकसान हुआ.
वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी. विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बिजली आपूर्ति बंद करने का निर्देश दिया. समय रहते बिजली आपूर्ति रोक दी गई. इससे संभावित बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद आम लोगों ने क्षेेत्र में लगे हाई वोल्टेज बिजली की तार की नियमित जांच की मांग की है. लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए समय-समय पर बिजली की ताराें की मरम्मत और निरीक्षण जरूरी है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

टी20 मैच : डेविड-स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारियां, भारत को 187 रन का टारगेट मिला

मां बागमप्रियल मंदिर: यहां भगवान विष्णु को मिली थी महादेव के श्राप से मुक्ति, कैंसर से छुटकारा पाने आते हैं भक्त

स्कूटर से EV तक छाया TVS का जलवा! अक्टूबर में तोड़ा सेल्स रिकॉर्ड, हीरो और होंडा को दी टक्कर

Nifty 50 Index के इतिहास के सबसे महंगे स्टॉक में एफआईआई ने 10.80 करोड़ शेयर खरीदे, कंपनी की ग्रोथ से सभी हैरान

Share Market Outlook: अगले हफ्ते इन 5 कारणों से शेयर बाजार में दिख सकता है बिग मोमेंटम, पढ़ लीजिए





