अगली ख़बर
Newszop

मणिपुरः हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद

Send Push

चुराचांदपुर (मणिपुर), 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बरामद की गई सामग्री में एक 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, एक एके-56 राइफल, एक एम4ए1 एमके II राइफल (यूबीजीएल सहित), चार एसएलआर मैगजीन, तीन एके-56 मैगजीन, दो एम4ए1 मैगजीन, एक देशी एके मैगजीन, 99 एसएलआर राउंड, 151 एके-56 राउंड, एक लेथोड और आठ लेथोड ग्रेनेड शामिल हैं.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था. यह बरामदगी क्षेत्र में अवैध हथियारों की आवाजाही और आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है. हथियारों के स्रोत का पता लगाने और इस जखीरे से जुड़े लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें