हल्द्वानी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ की 75वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक एवं डायमंड जुबली समारोहSaturday को हल्द्वानी केसंकल्प बैंक्विट हॉलमें भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए 277.84 करोड़ बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया.
कार्यक्रम मेंदर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुरेश भट्ट,हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, संघ के अध्यक्षमुकेश बोरा, तथासामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.बैठक में वर्ष 2022-23 के संतुलन पत्र, उत्पादन एवं व्यापार खाता, लाभ-हानि खाता तथा लेखा Examination प्रमाणपत्र की पुष्टि की गई. साथ ही वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई.संघ के अध्यक्षमुकेश बोराने कहा कि संघ लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामीऔरकृषि एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणाके दिशा-निर्देशन में लालकुआँ में एकआधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रस्थापित किया जा रहा है, जिसमें शीघ्र ही उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों के हित में प्रति लीटर दो रुपये की अतिरिक्त दरदिए जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक के हिस्से लाभांश के रूप में 1.30 करोड़ से अधिक राशि सदस्यों को भुगतान की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
राजगढ़ःसरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है-राज्यमंत्री पंवार
शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म गोदाम पर छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही` उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते` हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी
कॉर्पोरेट ग्राहकों, निर्यातकों से लेकर स्थानीय उद्यमियों तक के लिए डाक विभाग की तमाम सुविधाएं : कृष्ण कुमार यादव