प्रयागराज, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना क्षेत्र के तेदुआवन कला गांव के पास बुधवार सुबह रास्ते में अचानक टूटकर गिरे विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बुधवार काे बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के तेंदुआवन कला गांव निवासी विकास (26) बुधवार सुबह घर से किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर निकला। रास्ते में अचानक एक बबूल का पेड़ विद्युत तार पर गिरा। पेड़ के साथ तार भी टूटकर नीचे गिरा। उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आकर विकास की माैत हाे गई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह खेती करके किसी तरह भरण पोषण करता था। तीन दिन पूर्व उसकी शादी हुई थी। विकास चार भाइयों में सबसे छोटा था।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर महेश नगर में दशलक्षण महापर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात: अब 20 साल की नौकरी पर मिलेगी पूरी पेंशन!
गांव की गली` से इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
जीएसटी सुधार 2030 तक देश को 350 अरब डॉलर की कपड़ा अर्थव्यवस्था बनाने में होंगे मददगार : केंद्र
अनन्या पांडे ने पूछा सवाल तो पिता चंकी पांडे ने जवाब दिया 'कॉमेडी शो'