Next Story
Newszop

अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें सभी बुजुर्ग: कुलदीप शर्मा

Send Push

हमीरपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने हमीरपुर के वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों से भी अवगत करवाया और कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपने संपत्ति के अधिकार के मामलों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी तरह की ठगी से बचाव के लिए भी उन्हें विशेष रूप से सचेत रहना चाहिए।

कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) द्वारा आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने के लिए आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं, विशेषकर मुफ्त कानूनी सहायता योजना, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007 तथा अन्य अधिनियमों की भी विस्तृत जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Loving Newspoint? Download the app now