अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान करते हुए दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इस रोमांचक थ्रिलर का नाम है ‘एक चतुर नार’, जिसमें वह पहली बार अभिनेता नील नितिन मुकेश के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं, जो ‘102 नॉट आउट’ और ‘ओह माय गॉड’ जैसी चर्चित और प्रशंसनीय फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
निर्माताओं ने फिल्म के दो मोशन पोस्टर भी जारी किए हैं, जिन्होंने दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। इन पोस्टरों में दिव्या और नील दोनों की रहस्यमयी झलक देखने को मिलती है। एक तरफ जहां दिव्या के चेहरे पर आत्मविश्वास और चतुराई की चमक है, वहीं दूसरी तरफ नील का अंदाज गंभीर और सस्पेंस से भरा नजर आता है। बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल्स से साफ है कि कहानी में रहस्य, चालाकी और दिमागी खेल का भरपूर तड़का होगा।
फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मोशन पोस्टर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, चतुराई की पहली झलक… आगे-आगे देखो होता है क्या?। ‘एक चतुर नार’, होशियारी शुरू 12 सितंबर से सिनेमाघरों में।
इस फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद मिलकर कर रहे हैं। फिल्म ‘एक चतुर नार’ न केवल एक थ्रिलर अनुभव देने का वादा करती है, बल्कि यह दर्शकों को सस्पेंस और दिमागी खेल की दुनिया में खींच ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
हिमाचल में 20 अगस्त तक भारी वर्षा का अलर्ट, बादल फटने और बाढ़ से तबाही, 395 सड़कें बंद, कई इलाकों में ब्लैकआउट
विधानसभा में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश दृष्टि पत्र 2047 पर चर्चा जारी
रईसजादों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की ₹71,29,93,200 से ज्यादा की सुपरकार्स, लेकिन क्यों?
यूपी विधानसभा में सपा विधायक ने योगी सरकार में कानून व्यवस्था की सराहना की
25 हजार चूहों से भरा है माता का येˈ अनोखा मंदिर माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश