Next Story
Newszop

मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से हैरोइन बरामद

Send Push

सोलन, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सोलन के अंतर्गत पुलिस थाना कुनिहार पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात दो मोटरसाइकिल सवार युवकों से 4.60 ग्राम हैरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है । इनमें से एक युवक एसडीआरएफ में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत बताया गया है ।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुबाथू की ओर से कुनिहार आ रहे हैं । जिनके पास नशीला पदार्थ मौजूद है इसका वह धंधा करते हैं । पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए सनोगी नामक स्थान के समीप नाकाबंदी करके मोटर साइकिल सवार को रोककर चैक करके मोटर साइकिल पर बैठे दो युवकों की तलाशी ली और उनसे 4.60 ग्राम हैरोइन बरामद हुई ।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार ( 28 ) पुत्र सुरेश कुमार निवासी गाँव नम्होल डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन व नितीश ( 28 ) पुत्र जयप्रकाश निवासी गाँव टियुकरी (स्यांवा) डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है । उन्होंने कहा कि पुलिस थाना कुनिहार में इस सम्बंध में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 29 के तहत केस दर्ज किया गया है ।

पुलिस ने जांच में पाया कि इस मामले में संलिप्त आरोपी अंकुश कुमार शिमला में एसडीआरएफ में पुलिस कांस्टेबल नियुक्त है। इस मामले में मोटरसाइकिल को जब्त करके पुलिस ने कब्जे में लिया है I साथ ही दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है और मामले में जाँच जारी है I

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now