– 3 हजार 138 मीट्रिक टन यूरिया अभी भी उपलब्ध
जबलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिले में इस वर्ष अभी तक 43 हजार 384 मीट्रिक टन यूरिया, 14 हजार 998 मीट्रिक टन डीएपी, 8 हजार 337 मीट्रिक टन एनकेपी का वितरण किया जा चुका है। अभी भी 21 हजार 149 मीट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। इसमें 3 हजार 168 मीट्रिक टन यूरिया, 5 हजार 976 मीट्रिक टन डीएपी, 511 मीट्रिक टन एमओपी, 1 हजार 867 मीट्रिक टन एनपीके एवं 9 हजार 693 मीट्रिक टन एसएसपी शामिल है।
कृषि उप संचालक डॉ एसके निगम ने गुरुवार को बताया कि किसानों को उर्वरक का वितरण करने विपणन संघ तथा सहकारी समितियों को 988 मीट्रिक टन यूरिया, 1 हजार 580 मीट्रिक टन डीएपी एवं 1 हजार 234 मीट्रिक टन एनकेपी उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में 664 मीट्रिक टन यूरिया, 2 हजार 480 मीट्रिक टन डीएपी एवं 1 हजार 231 मीट्रिक टन एनकेपी उर्वरक उपलब्ध है।
कृषि उप संचालक के मुताबिक गुरुवार को इफको की 3 हजार 168 मीट्रिक टन यूरिया की रैक लग चुकी है। इस रैक से जिले के डबल लॉक केन्द्रों, समितियों एवं निजी विक्रेताओं को 2 हजार 195 मैट्रिक टन यूरिया प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एनएफएल की 1 हजार 515 मीट्रिक टन डीएपी की रैक भी लगने वाली है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बलरामपुर : पीएम जनमन आवास से दृष्टिहीन पहाड़ी कोरवा परिवार का बदला जीवन
अगर 7 दिन तक पका हुआ पपीता खा लिया तो जड़ से खत्म हो जाएंगे यह 3 रोग, जानिए अभी
'ये तो हमारे जैसी है...' महिमा चौधरी की बेटी को एयरपोर्ट पर मिठाई खाते देख मचले फैंस, बोले- बेस्ट स्टार किड
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे`
जापान पहुंचे पीएम मोदी, 15वें शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल