ऊना, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ऊना की फ्रेंड्स कालोनी निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी राकेश सूरज और वरिष्ठ पत्रकार राजेश डढवाल की माता लीला देवी (80) का शनिवार शाम निधन हो गया है। बीते कई वर्षों से वयोवृद्ध लीला देवी विभिन्न बीमारियों से जूझ रहीं थी। बीमारियों से लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार शनिवार शाम उन्होंने जालन्धर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जीवन के अंतिम क्षणों तक उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में भी अपनी जीवन शैली को सादा और प्रेरणादायक रखा। परिवार में मौजूद तीन बेटों सहित दो बेटियों को भी उन्होंने हमेशा पीड़ित मानवता की सहायता में लिए प्रेरित किया।
अपने जीवन काल उन्होंने सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद से सेवानिवृत्त रहे पति सुखदेव सिंह संग कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों को परवरिश दी बल्कि संस्कारों से भी ओत प्रोत किया। पति के निधन के बाद भी बच्चों को बेहतर शिक्षा दीक्षा से जोड़े रखा और उनका मनोबल नहीं टूटने दिया। लीला देवी की मृत्यु से संपूर्ण परिवार शोक ग्रस्त है। जबकि उनके निधन के बाद बीते रोज रविवार को अंतिम संस्कार ऊना स्वर्गधाम में किया गया, यहां पर मुखाग्नि उनके बेटे अशोक, राकेश सूरज, राजेश डढवाल सहित परिवार सदस्यों ने दी है। उनके निधन पर प्रेस क्लब ऊना, व्यापार मंडल ऊना सहित बुद्धिजीवी वर्ग ने शोक व्यक्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
सऊदी अरब में अब विदेशी नागरिक भी ख़रीद सकेंगे प्रॉपर्टी, जान लीजिए क्या हैं शर्तें
धौलपुर से नोएडा का सफर अब आसान! रोडवेज ने शुरू की सीधी बस सेवा, जानें किराया, रूट और डिपार्चर टाइमिंग
ऐसा कोई सगा नहींˈ जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
Rahul Gandhi Live: लोकसभा में बोले राहुल गांधी- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हम सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे
ट्रेन में सरेआम लड़कीˈ ने किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video