रांची, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सोनाहातू प्रखंड के दुलमी पंचायत अंतर्गत बोंगादार दुलमी निवासी खुटकट्टीदार मुंडा कृष्ण कुमार सिंह को उनकी ईमानदारी और रैयतों के अधिकारों के प्रति अटूट समर्पण के लिए क्षेत्रवासी याद करते हैं. रैयतों की जमीन बचाने के संघर्ष में उन्होंने एक उद्योगपति की ओर से दिया गया मुंबई में महल का प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इसी मिसाल को सम्मान देने के लिए जल्द ही बोंगादार दुलमी में मुंडा कृष्ण कुमार सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके सिद्धांतों से प्रेरणा ले सकें.
यह घोषणा Jharkhand लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने Monday को मुंडा कृष्ण कुमार सिंह की संस्कार भोज में शामिल होते हुए की. देवेंद्रनाथ ने स्वर्गीय मुंडा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दौर में जब लोग निजी स्वार्थ के लिए जनता के हितों से समझौता कर लेते हैं. तब मुंडा कृष्ण कुमार जैसे व्यक्तित्व यह साबित करता है कि Jharkhand की मिट्टी में अभी भी नैतिकता जिंदा है. उन्होंने एक बड़े उद्योगपति की तरफ से बारेंदा पहाड़ के बदले मुंबई में एक आलीशान महल के प्रस्ताव को ठुकरा कर अपने रैयतों की जमीन की रक्षा की है. यही उनका सबसे बड़ा सम्मान और Jharkhand की असली पहचान है.
इस अवसर पर मुंडा कृष्ण के पुत्र आदित्य सिंह मुंडा और भोलेश्वर सिंह मुंडा ने कहा कि हमारे पिता ने हमेशा न्याय और समानता का साथ दिया. उनके बताए रास्ते पर चलना ही हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मौके पर दो मिनट का मौन रखकर मुंडा कृष्ण की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में पूर्व मुखिया रामप्रसाद मुंडा, बुधेश्वर सिंह, मीना देवी, संतोष मुंडा, भानु महतो, मनीष सिंह मुंडा, विजय तिर्की, नरेश मुंडा सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
SMS fire tragedy: भजनलाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख मुआवजा
जाके बाप के साथ ऑटो चला... जब गालियों पर मोहम्मद सिराज के लिए महागुरु बन गए एमएस धोनी, ये एक लाइन का मेसेज
IND A vs AUS A 2025: 'इधर उधर से कोई इन्फेक्शन आ गया होगा' – राजीव शुक्ला ने फूड पॉइजनिंग के दावों को किया खारिज
राकेश किशोर का विवादास्पद बयान: CJI पर जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो` संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी