– छापेमारी में 12 करोड़ कैश और सोना-चांदी बरामद
बेंगलुरु, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।कांग्रेस विधायक को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।ईडी ने बताया कि उसने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान 12 करोड़ रुपये नकद (विदेशी मुद्रा सहित), 6 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन जब्त किए।विधायक को सिक्किम के गंगटोक में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और बेंगलुरु की अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की।गिरफ्तारी उस समय हुई जब केसी वीरेंद्र अपने साथियों के साथ कसीनो का पट्टा लेने गंगटोक गए थे। एजेंसी ने बताया कि उनके भाई के.सी. नागराज और बेटे पृथ्वी एन. राज के घरों से संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं। ईडी ने यह भी बताया कि जानकारी मिली है कि उनके एक और भाई, के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का धंधा चला रहे थे।
——————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
तेजस्वी यादव की नीति में सिर्फ क्राइम और करप्शन : नित्यानंद राय
पीएम मोदी को दुनिया का 'बॉस' बताने वाले फिजी के प्रधानमंत्री राबुका की पहली भारत यात्रा, दिल्ली में हुआ स्वागत
पिता की मौत का ऐसा बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा छूटाˈ तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
अनुपर्णा रॉय की फिल्म 'Songs of Forgotten Trees' वेनिस फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित
(अपडेट) राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का आकस्मिक निधन