मंडी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मंडी जिला के कोठीगैहरी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता की अलख जगाते हुए आसपास के परिवेश को प्लास्टिक मुक्त किया और जल स्रोतों को संवारा. प्रधानाचार्य बालकृष्ण यादव ने बताया की इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थीयों का सर्वांगीण विकास और राष्ट्र के प्रति सेवा भाव को जाग्रत करना है. इस दौरान स्वयंसेवियों को विभिन्न स्रोत व्यक्तियों द्वारा प्रेरित किया गया. जिनमें अधिवक्ता राजेश भारद्वाज ने न्यायपालिका की कार्य प्रणाली को समझाया. वहीं अन्य सत्र में डाॅ. ईशांत ठाकुर ने मानव शरीर को रोग मुक्त रखने और मनोरोग तथा प्राथमिक उपचार के तौर तरीकों, समाज सेवी आशु ठाकुर और चंद्रमणी ठाकुर ने समाज में विद्यार्थी की भूमिका पर जानकारी दी.
कार्यक्रम प्रभारी भगत चंदेल ने बताया कि शिविर में 48 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. जो एक निश्चित समय सारणी के तहत हर गतिविधि करते रहे. जिसमें प्रभात फेरी, योगाभ्यास, प्रार्थना सभा, परेड अभ्यास, खेलकूद, प्रोजेक्ट वर्क, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या आरती, डायरी लेखन शामिल है. वहीं सह प्रभारी आशा देवी ने भी शिविर में महिला ईंचार्ज के रूप में सहयोगी रही. इस सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन समारोह स्कूल के प्राधानाचार्य बालकृष्ण यादव तथा एसएमसी प्रधान रीना चंदेल, आशु ठाकुर, सहायक शिक्षक भी उपस्थित रहे.
प्रधानाचार्य बालकृष्ण यादव ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित कर कई तरह के अनुभवों को साझा किया.वहीं पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भगत चंदेल ने इस सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर बारे संक्षिप्त विवरण दिया. समापन्न अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा कई तरह मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इसके पश्चात स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
हरिओम कांड: “पीड़ित परिवार के आंसुओं का हिसाब लेगी योगी सरकार, मिलेगा पूरा न्याय!”
काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान का भीषण पलटवार, पाकिस्तान पर एक साथ पांच प्रांतों से हमला, मुल्ला उमर के बेटे ने संभाली कमान
टीएमसी ने भाजपा पर दुर्गापुर गैंगरेप की घटना का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप
महिला विश्व कप: इंग्लैंड की सफलता में स्पिनरों का अहम योगदान, 3 मैच में लिए इतने विकेट
त्रिपुरा के दो और जिलों में खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़त: कृषि मंत्री